breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार मनोरंजन

जिला में धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस

जिले में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया इस दौरान शहर के अंबेडकर भवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों के तरफ से स्टॉल लगाकर लोगों को अलग-अलग संदेश देने का प्रयास किया गया
जिसमें जीविका दीदी की रसोई, पशुपालन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी, कृषि विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा भी शिक्षा और किसानों के लिए अच्छे संदेश तथा स्वास्थ्य विभाग के तरफ से प्रधानमंत्री
आयुष्मान जन आरोग्य योजना की जानकारी और पोषण पखवाड़ा के माध्यम से लोगों को पोषण युक्त आहार की जानकारी और जिले में चल रहे मधुमक्खी पालन का भी स्टॉल लगाकर लोगों को इसके माध्यम से विभाग के उद्देश्यों की
जानकारी दी गई तो वहीं जिले में प्रसिद्ध व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया गया था जिसमें डुमरिया घाट का पेड़ा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रों द्वारा निर्मित समोसा, मीरगंज का आइसक्रीम और लखराव का पेड़ा
तथा गौरी शंकर का पौडकिया लोगों को काफी पसंद आया जिलाधिकारी सहित तमाम वरीय अधिकारियों ने भी इन व्यंजनों का लुफ्त उठाया इसके बाद जिले के उभरते हुए कलाकारों ने भी मंच से लोगों का मनोरंजन किया
जिसमें समय समय पर तालियो की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला दर्शकों ने बढ़ाया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग देश का कोई
ऐसा प्रदेश कोई ऐसा विभाग नहीं है जिसमें अपनी सेवा ना दे रहे हो और देश ही नहीं विश्व के अधिकांश देशों में बिहार के लोग अपनी सेवा दे रहे हैं विश्व के रोजमर्रा की जिंदगी में बिहार के लोगों की अहम भूमिका है चाहे
वह एक मजदूर के रूप में हो या किसी बड़े ओहदे पर तैनात अधिकारी अथवा राजनेता वैज्ञानिक या शिक्षाविद या कलाकार हर क्षेत्र में बिहार के लोग अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं बल्कि कई जगहों पर बिहार के लोगों क
प्रतिभा की अपेक्षा भी देखने को मिलती है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा की बिहार के लोग बिहार दिवस को पूरे उत्साह के साथ बनाएं यह हम बिहारी के लिए गौरव की बात है कि हमारे बिहार के लोग हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
इसलिए इस कार्यक्रम को इस दिवस को सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करें ताकि यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम ना रहे इसे बिहार की हर एक जनता को उत्साह के साथ मनाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *