कारोबार

जियो ने लाया सबसे सस्ता ऑफर, सिर्फ 49 रुपए में पाएं ये सब

jio unviels rs 49 offer

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने यूजर्स को लुभाते हुए मार्केट का सबसे सस्ता 49 रुपए वाला ऑफर लॉन्च किया है। यूजर्स अब सिर्फ 49 रुपए में एक महीने के लिए वायस काल्ट और 4जी की स्पीड में एक जीबी डेटा का लाभ ले सकते हैं।  जियो का यह सबसे सस्ता ऑफर जियो फीचर फोन यूजर्स के लिए ही है।

माना जा रहा है कि जियो के इस तुरुप चाल से एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों को अपनी 2जी सेवा बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि जियों का यह कदम 2जी यूजर्स को लुभाने वाला बताया जा रहा है।

टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो जिस तरह से बाकी कंपनियों को टक्कर दे रही है उससे हो सकता है कि कंपनियों को अपनी 2जी सेवाएं बंद करनी पड़ जाएं।

इससे पहले जियो ने रिपब्लिक डे ऑफर में डाटा लिमिट को बढ़ाया था। रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान की कीमत 148, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498 रुपये के आ रहे हैं। वहीं, इन प्रीपेड प्लान में 198, 398, 448 और 498 रुपये के प्लान में जियो रोजाना 2GB हाईस्पीड 4G डाटा देने का ऐलान  किया है।

जियो ने 26 जनवरी ऑफर के तहत जिन प्रीपेड प्लान में बदलाव किए थे, उनमें से जियो का 198 रुपये का प्लान भी शामिल है। 198 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 56 जीबी डाटा मिल रहा है। जियो 198 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना दो जीबी हाईस्पीड डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, और रोमिंग वॉयस की भी सुविधा मिलेगी। जियो के 198 रुपये वाले प्लान को लेने वाले यूजर्स को जियो ऐप में अनलिमिटेड वीडियो देखने का ऑप्शन भी होगा। इसके अलावा 100 एसएमएस भी आप रोज भेज पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *