नई दिल्ली : जियो अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए ऑफर्स निकालती रहती है। रिलांयस जियो का एक ऑफर खत्म हुआ तो कंपनी ने दूसरा ऑफर निकाल दिया। अब जियो अपने यूजर्स को 398 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 700 रुपए का कैशबैक दे रही है। यह ऑफर ऑनलाइन रिचार्ज पर दिया जा रहा है। यह ऑफर 31 जनवरी तक है।
यूजर अगर जियो ऐप से 398 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करता है तो उसे 300 रुपए तो वॉलेट में आएंगे। इसके अलावा जियो ऐप में 50-50 रुपए के 8 वाउचर भी मिलेंगे। इन वाउचर्स का इस्तेमाल आगे कभी 309 या इससे ज्यादा के रिचार्ज के लिए किया जा सकता है। एक रिचार्ज पर केवल एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अमेजन पे, फोन पे, फ्रीचार्ज और पेटीएम जैसे दूसरे वॉलेट से भी रिचार्ज करने पर ऑफर मिल रहा है।
जानें कौन दे रहा कितना कैशबैक
रिलायंस जियो का रिचार्ज अमेजन पे से करने पर नए और पुराने यूजर्स को 50 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। मोबिक्विक से जियो के नए और पुराने यूजर्स रिचार्ज करते वक्त JIOGIFT कोड डालेंगे तो 300 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। पेटीएम से जियो का 398 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करते वक्त नए यूजर NEWJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराने यूजर्स PAYTMJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
एक्स्सि पे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अगर आप पुराने यूजर हैं तो आपको 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा। फ्रीचार्ज से रिचार्ज करते वक्त JIO30 कोड डालने पर जियो के नए और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। फोनपे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
जियो 398 रिचार्ज
जियो के 398 रुपए के रिचार्ज में यूजर को अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि यूजर को हाई स्पीड का रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा, लेकिन स्पीड 64kbps की रह जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है, साथ में 100SMS भी रोजाना मिलेंगे।