नई दिल्ली- दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये हैं। जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को 343.1 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 76 फीसद कम है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1461 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी ने महज 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि रिलायंस जियो की एंट्री के बाद टेेलिकॉम सेक्टर के बदले समीकरण ने कंपनी के मुनाफे और नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार को कम किया है।
कैसे रहे एयरटेल के नतीजे:
सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल को 343 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में उसे 1,461 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था। कंपनी के ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो में भी 87 फीसद की भारी गिरावट देखने को मिली है। इस बार सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो सिर्फ 520 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल यह 4,179 करोड़ रुपए था। वहीं अगर आय की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 104 फीसद घटकर 21777 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले फाइनेंशियल इयर की दूसरी तिमाही में कंपनी को 24650 करोड़ की आय हुई थी।
जियो के कारण नए ग्राहक जोड़ने में एयरटेल को हुई परेशानी:
टेलिकॉम मार्केट में जियो फोन की एंट्री के बाद से ही प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों की स्थिति खराब हो गई है। जियो के कारण ही एयरटेल को नए ग्राहक जोड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस साल सितंबर तक जियो के ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके उलट एयरटेल इस एक साल में सिर्फ 2.21 करोड़ ग्राहक ही जोड़ पाई है। नए ग्राहक जोड़ने के मामले में सितंबर महीने के दौरान एयरटेल की स्थिति काफी खराब रही। जुलाई से सितंबर के दौरान एयरटेल सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक ही जोड़ पाई है।