breaking news ख़बर चुनाव देश बड़ी ख़बरें राजनीति

जानें कैसे मेघालय में भाजपा 2 विधायकों के दम पर सरकार बनाने जा रही है?

त्रिपुरा और नगालैंड में खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस मेघालय में भी सत्ता से दूर हो गई। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की रणनीति को फेल कर दिया। राजग की सहयोगी एनपीपी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए रविवार शाम राज्यपाल गंगा प्रसाद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों-त्रिपुरा, नगालैंड व मेघालय, जहां हाल में चुनाव हुए हैं, राजग की सरकारें बनने का रास्ता साफ हो गया। पूर्वोत्तर के ‘सेवन सिस्टर स्टेट’ में अब मात्र मिजोरम में कांग्रेस सरकार रह जाएगी। रविवार को घटे नाटकीय घटनाक्रम में 21 सीट जीतने वाली कांग्रेस को सत्ता से दूर करते हुए भाजपा ने 5 दलों और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है।

60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 19, भाजपा 2, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 6, एचएसपीडीपी 2, पीडीएफ 4 और 1 निर्दलीय के साथ आने से इस गठबंधन के पास 34 विधायकों का समर्थन हो गया है। वहीं सबसे ज्यादा 21 सीट जीतकर राज्य में सबसे बड़ी एकल पार्टी रही कांग्रेस बहुमत से महज 10 सीट दूर रही और फिर से सरकार बनाने की उसकी योजना नाकाम हो गई।

कॉनराड संगमा होंगे सीएम

पूर्व लोकसभा स्पीकर स्व. पीए संगमा के छोटे बेटे कॉनराड ने रविवार शाम एनपीपी (19), भाजपा (2), यूडीपी (6), एचएसपीडीपी (2), पीडीएफ (4) और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया। राजभवन की ओर से औपचारिकताओं का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन, संगमा का मुख्यमंत्री बनना तय है। ज्ञात हो कि एनपीपी केंद्र व मणिपुर में राजग की सहयोगी है।

मेघालय में भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार कॉनराड संगमा ने कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस के पास 21 सीटें थीं। हमने 34 सीटों पर बहुमत हासिल की। आप ही बताइए राज्यपाल 21 वाले को बुलायेंगे या 34 वाले को। हमारे पास स्पष्ट रुप से बहुमत है। इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं है।

नागालैंड में रियो को न्योता

नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने भाजपा की सहयोगी एनडीपीपी के नेता नेफियू रियो को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। रियो ने 60 सदस्यीय विस में 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। आचार्य ने बताया कि उन्होंने रियो को सोमवार तक अपने समरिक विधायकों का पत्र सौंपने को कहा है। राज्य में एनडीपीपी ने 18 व भाजपा ने 12 सीटें जीती हैं। जदयू के एकमात्र विधायक जी काइतो आये व निर्दलीय टोंगपेंग ओजुकुम ने समर्थन दिया है। रियो राज्य के तीन बार के मुख्यमंत्री हैं।

कांग्रेस ने किया था दावा

शनिवार को कांग्रेस के तीन नेताओं कमलनाथ, अहमद पटेल व सीपी जोशी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सबसे ब़़डे दल के नाते कांग्रेस को सरकार बनाने का न्योता देने की मांग की थी। 60 सदस्यीय मेघालय विस में कांग्रेस के 21 सदस्य जीते हैं। राज्य में कांग्रेस 10 साल से सत्ता में थी। इस बार वह बहुमत से 10 सीटें पीछे रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *