बिहार

जानिए 8 घंटे की कड़ी पूछताछ में किन किन सवालों में उलझते रहे राबरी और तेजस्वी ….

पटना : कल दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चली कड़ी  पूछताछ में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कई खट्टे -मिठे सवालों का जवाब देना पड़ा। तो कई सवालों के जवाब देने में दोनों फंसते नजर आए। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा दोनों से एक ही सवाल अलग-अलग जगह पर बैठा कर किया गया। यह पूछताछ राजधानी पटना स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में की गई। वही लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव गले में खराबी का बहाना बनाते हुए वहां नहीं पहुंचे ।तो सभी सवालों में मुख्य सवाल आय का स्रोत था जिसमें तेजस्वी ने अपना आए क्रिकेट को बताया तो राबड़ी देवी बातों को घुमाती रही। आइए जानते हैं इनकम टैक्स अधिकारी के द्वारा दोनों से पूछे गए सवाल ….

* सभी चल अचल संपत्तियों का आयकर रिटर्न मे कोई उल्लेख नहीं किया गया है ऐसा क्यों…

 

* कुछ अचल संपत्ति का भाव बाजार के भाव से कम दर्शाया गया है ऐसा क्यों…

 

* लारा समेत कई कंपनियों के डायरेक्टर बनने के बाद आपने कंपनी से नाता क्यों तोड़ लिया..

 

* लारा के माध्यम से अर्जित संपत्ति के लिए आय का स्त्रोत क्या था…

 

* कई ऐसी संपत्तियां खरीदी गई है जिसमें कहा जा रहा है  आय का स्रोत कम लगता है ऐसा क्यों…

 

* लारा के साथ साथ अन्य कई कंपनियों की तरफ से सौंपा गया ब्योरा क्या आपको सही लगता है…

 

* आपके पास कितनी संपत्ति है आमदनी का स्रोत क्या है…

 

* आपके पास कुल जमीन मकान या अन्य चल अचल संपत्ति कहां कहां है…

 

* कम समय में इतनी अधिक संपत्ति कैसे अर्जित किया…

 

* आपका पैन नंबर क्या है आयकर रिटर्न कहां फाइल करते हैं…

 

* आप कितने कंपनियों के मालिक या डायरेक्टर हैं…

 

* आपकी कंपनियों का काम क्या है और कहां कहां चलता है…

 

* कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में  बताएं…

 

* कंपनी के जरिए आपने अब तक कितना लोन लिया है और क्यों…

 

* आपकी कंपनी को कब किसने लोन दिया… और कितना लोन अब तक वापस कर चुके हैं…

 

* क्या कम कीमत पर शेयर खरीद ज्यादा कीमत पर बेचने में सफल रहे…

 

* डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, एके इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड, एवी एक्सपोर्ट जेसी शेल कंपनियों का मालिकना हक कैसे हासिल किया… पूरी जानकारी दें…

 

कुछ इसी तरह के खट्टे-मीठे सवालों का सामना लगभग 8 घंटे तक मां बेटे ने किया। दोनों से अलग पूछताछ की गई जिसमें कई सवालों में दोनों फंसते नजर आए। सूत्रों की अगर मानें तो कई सवालों के ठोस  जवाब तेजस्वी और राबड़ी इनकम टैक्स अधिकारियों को नहीं दे पाए। तो कई सवालों के जवाब देने के लिए तेजस्वी यादव ने दस्तावेजी सबूत भी जांच पड़ताल के लिए इनकम टैक्स अधिकारी को दी। और कई सवालों के जवाब में कागजात भी दिखाएं। तो कुछ सवालों में हां या ना कहते हुए आगे बढ़ गए।

 

इनकम टैक्स अधिकारियों के अनुसार लालू परिवार के द्वारा दिए गए जबाबो और उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी अगर वह गलत साबित हुआ तो फिर बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स उस संपत्ति को जब्त कर लेगी। वही आवश्यकता पड़ने पर जांच के लिए दोबारा इन लोगों को बुलाया जा सकता है और लालू यादव से भी पूछताछ की जा सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *