फिर एक बार जानलेवा गेम मोमो का मैसेज आने से लोगों में दहशत फैल गया है। इस बार किसी आम जनता को नहीं बल्कि पुलिस कर्मी को ही मैसेज दिया गया है। एक को गेम खेलने का आमंत्रण तो दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई है। जलपाईगुड़ी अदालत में कार्यरत पुलिस कर्मी सेफाली राय के वाट्सएप पर शनिवार रात को 10 बजकर 45 मिनट में अनजान नंबर से मोमो गेम का मैसेज आता है। इसके तुरंत बाद उन्होंने घटना की जानकारी दीदी संतोषी राय को दी, जो धुपगुड़ी थाने में महिला कांस्टेबल के तौर पर काम करती है। कुछ देर बाद सेफाली आतंकित होकर नंबर ब्लॉक कर दिया।
इस बारे में सोमवार को पुलिस अधिकारियों को जानकारी देगी। इसी प्रकार जलपाईगुड़ी के एक और महिला कांस्टेबल को मोमो गेम का मैसेज आया है। गेम खेलने से मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। दूसरी ओर अलीपुरद्वार के फालाकाटा शहर के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र निहाल हुसैन को भी मोमो गेम का मैसेज आया। इस बारे में युवक ने फालाकाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।