जांच एजेंसियों को राबड़ी देवी की खुली चुनौती, पटना आकर करें पूछताछ

breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति राज्य की खबरें

पटना : पटना में राजद के अधिवेशन के खुले मंच से बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने देश की जांच एजेंसियों को खुली चुनौती दी है। राबड़ी देवी ने कहा है कि हम न तो जांच और न ही किसी जांच एजेंसी से डरते हैं। अगर किसी जांच एजेंसी को पूछताछ करना है तो वो हमसे पटना में आकर पूछताछ करें।

राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुला अधिवेशन में राबड़ी ने जांच एजेंसियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हम सीबीआई, आईटी, ईडी सबका त्रिया चरित्र जानते हैं तुम लोगों को जितना नोटिस भेजना है भेजो, नोटिस पर नोटिस भेजते रहो। राबड़ी देवी ने अपने संबोधन के दौरान विवादस्पद बयान देते हुए कहा कि बीजेपी वाले बोलते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हाथ काट देंगे मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो, नरेंद्र मोदी का हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं।

इस अधिवेशन में राबड़ी देवी के पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किये, उन्होंने कहा कि नीतीश जी आज बीजेपी के सामने नतमस्तक है। वो कहते हैं कि हम बच्चें है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि लालू जी का खून है मेरे शरीर में, चाहे आप गला काटें या हाथ काटें हमलोग डरेंगे नहीं। लोकसभा में नीतीश कुमार को बीजेपी 6 सीटें भी दे दे तो वो काफी है। तेजस्वी ने कहा कि अब भी वक़्त है आप बिहार की जनता से माफी मांगकर सीएम पद से इस्तीफा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *