जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
रांची। बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक ने आज झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन (लोक भवन) में आयोजित एक सादे एवं गरिमामय समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जस्टिस सोनक की नियुक्ति से झारखंड हाई कोर्ट की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे और न्यायिक क्षेत्र में उनके अनुभव को व्यापक रूप से सराहा जाता है।


