कोडरमा | जयनगर
जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो बाजार में हुए संतोष राणा उर्फ सुबाष राणा हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोडरमा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
पुलिस के अनुसार 08 जनवरी 2026 की रात्रि जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो बाजार में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कोडरमा श्री अनुदीप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री रतिभान सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान एवं जांच शुरू की।
शव की पहचान संजु देवी द्वारा अपने पति सुबाष राणा के रूप में की गई। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेजा गया। इस संबंध में संजु देवी के फर्दबयान के आधार पर जयनगर थाना कांड संख्या 06/26, दिनांक 09.01.2026, धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गौतम राणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सुबाष राणा अपने बहनोई गौतम राणा, श्यामसुंदर राणा एवं विनोद यादव के साथ पिपचो बाजार में शराब का सेवन कर रहा था। बाद में श्यामसुंदर राणा और विनोद यादव वहां से चले गए।
इसके बाद सुबाष राणा और गौतम राणा ने दोबारा शराब खरीदी और पीने लगे। इसी दौरान गौतम राणा ने मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी की, जिससे दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। विवाद के दौरान गौतम राणा ने पत्थर से सुबाष राणा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया है, जो महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य है।
गिरफ्तार अभियुक्त :
गौतम राणा, पिता – राजेन्द्र राणा
निवासी – राजारायडीह, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा
छापामारी दल में शामिल अधिकारी :
पु.अ.नि. उमानाथ सिंह, थाना प्रभारी, जयनगर
पु.अ.नि. मो. शमसुद्दीन, जयनगर थाना
स.अ.नि. मो. इस्लाम अंसारी, जयनगर थाना
सशस्त्र बल, जयनगर थाना
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।


