जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। बडगाम में चार और सोपोर में एक आतंकी मारा गया।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब अलग-अलग ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 200 आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि इस ऑपरेशन में एक पैरा कमांडो के घायल होने की भी खबर आ रही है। बडगाम जिले के पखेरपोरा के फुल्तीपोरा इलाके में 4 आतंकी सेना की गोलियों के शिकार हुए तो दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के सगीपुरा गांव के सोपोर में एक आतंकी मारा गया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में फुटलीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराव किया और सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।’’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान को चोटें आई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले में सोपोर इलाके के बोमई में एक दूसरे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
इस साल ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सुरक्षाबलों ने 200 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें करीब 120 से अधिक सीमा पार के है और बाकी बचे आतंकी स्थानीय है। हालत ये है जम्मू कश्मीर में लश्कर, जैश और हिज्बुल के टॉप कमांडर के एक-एक करके मारे जाने के बाद से आतंकियों की कमर टूट गई है। पिछले दिनों सुरक्षाबलो ने जैश के प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा और लश्कर के नंबर टू मारे जाने वाले आतंकी मक्की का बेटा को ढ़ेर कर दिया। इसके बावजूद अभी भी जम्मू कश्मीर में 200 के करीब आतंकी सक्रिय है लेकिन सुरक्षाबलों का मानना है कि जल्द ही इनका भी सफाया हो जाएगा।