श्रीनगर : मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मागम हंदवाड़ा में तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी थे, जो हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले गुट के हिस्सा थे।
मारे गए ये सभी आतंकी मागम में एक मकान में छिपे हुए थे। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने आज तड़के वहां घेराबंदी की और सुबह साढ़े आठ बजे के करीब मुठभेर शुरू हुई जो करीब पौने घंटे तक चली। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए और उनका ठिकाना बना मकान भी आग लगने से क्षतिग्रस्त गया। सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से कई राइफल बरामद हुई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसी ही सुरक्षा बल उनके ठिकाने पर पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पाकिस्तान के तीनों आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, शनिवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया था।