उधमपुर (जम्मू-कश्मीर)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता इलाके में सोमवार देर शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) का एक जवान शहीद हो गया।
शहीद जवान की पहचान अमजद पठान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई।
सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की भी सूचना है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है, ताकि आतंकवादियों को भागने का कोई मौका न मिले।
शहीद जवान अमजद पठान की शहादत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सुरक्षा बलों ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा और शहीद के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।


