जमशेदपुर: साकची में गैरेज में लगी भीषण आग, कार जलकर हुई खाक
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के समीप स्थित एक गैरेज में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैरेज के अंदर एक कार खड़ी थी, जो देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने के बाद आग ने और भी भयावह रूप ले लिया, जिससे गैरेज में रखा अन्य सामान भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


