जमशेदपुर में इंटरनेशनल डॉग शो का भव्य आगाज, 43 नस्लों के 326 डॉग्स ले रहे हिस्सा
जमशेदपुर। जमशेदपुर में आज से तीन दिवसीय इंटरनेशनल डॉग शो का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठित डॉग शो का उद्घाटन टाटा स्टील के CEO एवं MD टी. वी. नरेन्द्रन ने किया। आयोजन जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से डॉग्स और उनके हैंडलर्स पहुंचे हैं।
इस इंटरनेशनल डॉग शो में 43 अलग-अलग नस्लों के कुल 326 डॉग्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें गोल्डन रिट्रीवर, रॉटवाइलर, डोबरमैन, लैब्राडोर, बीगल, जर्मन शेफर्ड समेत कई चर्चित और दुर्लभ नस्लें शामिल हैं। झारखंड के अलावा बंगाल, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी यहां पहुंचे हैं।
उद्घाटन के मौके पर एक खास आकर्षण देखने को मिला, जब टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के प्रशिक्षित डॉग्स ने मुख्य अतिथि टी. वी. नरेन्द्रन का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और मार्च पास्ट कर सलामी दी। यह दृश्य दर्शकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहा।
डॉग शो के दौरान डॉग्स की ट्रेनिंग, उनकी फुर्ती, बाधा दौड़, जंपिंग और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके उपयोग का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने डॉग शो की प्रदर्शनी देखी और डॉग्स की प्रतिभा की सराहना की।
टी. वी. नरेन्द्रन ने कहा कि जमशेदपुर का यह डॉग शो अंतरराष्ट्रीय जजों की मौजूदगी में आयोजित किया जा रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे डॉग लवर्स और शहर के लिए एक बेहतरीन अनुभव बताया।
यह इंटरनेशनल डॉग शो अगले तीन दिनों तक चलेगा और हर दिन दर्शकों के लिए नए आकर्षण पेश करेगा।




