जमशेदपुर : प्रवासी पक्षियों के आगमन से जलाशयों में लौटी रौनक
डिमना लेक, चांडील डैम, सुवर्णरेखा और खरकई नदी किनारे इन दिनों प्रकृति एक बार फिर अपने खूबसूरत रंग बिखेर रही है। सर्दियों की दस्तक के साथ ही जमशेदपुर और आसपास के जलाशय विदेशी प्रवासी पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो उठे हैं।
सर्दियों में विदेशी मेहमानों का आगमन
हर साल की तरह इस बार भी यूरोप, अफ्रीका, साइबेरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे दूरदराज़ देशों से दर्जनों प्रजातियों के पक्षी हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर यहाँ पहुंचे हैं। इस मौसम में एक दर्जन से अधिक विदेशी प्रजातियों की उपस्थिति दर्ज की गई है।
यहाँ देखे जा रहे प्रमुख पक्षी —
- यूरेशियन विगॉन
- ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब
- रूडी शेल्डक
- साइबेरियाई रूबी गला
- ब्लू-फ्रंटेड रेडस्टार्ट
- कॉमन कूट
- गुच्छेदार बत्तख (Tufted Duck)
इनकी मौजूदगी से जलाशयों की सुंदरता कई गुना बढ़ गई है।
बर्डवॉचर्स का बढ़ा आकर्षण
सुबह 6 बजे से ही डिमना लेक और चांडील डैम पर बर्डवॉचिंग प्रेमियों की भीड़ जुटने लगती है।
कोलकाता, रांची, पटना से भी बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी इन दुर्लभ अतिथि पक्षियों को देखने पहुंच रहे हैं।
पर्यटक की प्रतिक्रिया
“हर साल यहां आना एक नया अनुभव होता है। इतने पास से इन खूबसूरत पक्षियों को देखना वाकई अद्भुत है।” — पर्यटक
कब तक रहेंगे यह विदेशी मेहमान
प्रवासी पक्षियों का यह प्रवास फरवरी–मार्च तक जारी रहेगा। इसके बाद यह दूर देशों की अपनी लंबी यात्रा पर लौट जाएंगे।
प्रकृति प्रेमियों के लिए मौका
अगर आप बर्डवॉचिंग और प्रकृति के शौकीन हैं,
तो इस सर्दी डिमना लेक और चांडील डैम जरूर जाएं।
विदेशी मेहमानों का यह दुर्लभ नज़ारा हर साल नहीं मिलता



