Tuesday, August 05, 2025

जमशेदपुर पुलिस ने कुख्यात अफीम तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में कामयाब

breaking news झारखंड

जमशेदपुर पुलिस ने कुख्यात अफीम तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी पाई है। इस संबंध में मंगलवार को जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि छह अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 33 पर घाटशिला रोड में एक टाटा 407 वाहन में अफीम व डोडा के साथ अवैध कारोबारी जा रहा है। तत्काल डीएसपी डा. कैलाश करमाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपला के पास स्थित सिंहभूम पेट्रोल पंप के पास टाटा 407 वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें आठ बोरे में करीब 150 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया। जिसका बाजार अनुमानित मूल्य करीब 7.5 लाख रुपये है। इसी बीच एक टाटा टियागो कार की तलाशी ली गई उसमें से 250 ग्राम अफीम जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एमजीएम थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गौतम कुमार पुत्र भरत साहू, (जी36 रामदेव बागान गोलमुरी) तथा हैदर अली पुत्र मो. अमीन, (गौसनगर मस्जिद के पीछे मौलाना आजाद कॉलोनी, रांची निवासी बताया) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बतया कि डोडा एवं अफीम को तमाड़ के भुइयांडीह से लेकर बिक्री करने के लिए खड़गपुर ले जा रहे थे। गौतम कुमार पूर्व में दो वर्ष की जेल काट चुका है। मो. अली का चतरा का मूल निवासी है।

उसने स्वीकार किया कि चतरा से भी अफीम की तस्करी होती है। एसएसपी ने कहा-पत्थलगड़ी से हो सकता है जुड़ाव जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि तमाड़ से अफीम व डोडा की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसका खुलासा गिरफ्तार तस्कर गौतम कुमार ने किया है। पुलिस इस अफीम व डोडा तस्करी को पत्थलगड़ी से जोड़कर भी देख रही है। कहीं पत्थलगड़ी के आड़ में अफीम व डोडा की तस्करी का मामला पूर्व में भी सामने आ चुका है। यही कारण है कि पुलिस इस दिशा में आगे जांच के लिए रांची पुलिस के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पुलिस की एक टीम को तमाड़ व रांची भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *