जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर–7 निवासी कृष (19 वर्ष) और अभय (लगभग 26 वर्ष) के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात दोनों युवक किसी काम से सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, इसी दौरान रेलवे फाटक के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

