जमशेदपुर : आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थान भेजने के लिए चला विशेष अभियान
शहर में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए आज एक विशेष मुहिम चलाई गई। यह अभियान जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (JNAC) के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें नगर निकाय की टीम, पशुपालन विभाग और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
मुख्य मार्गों पर तेज़ी से कार्रवाई
अभियान के तहत सुबह से ही शहर के प्रमुख इलाकों में आवारा पशुओं को पकड़ा गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। कार्रवाई मुख्य रूप से इन क्षेत्रों में केंद्रित रही—
- साकची
- बिष्टुपुर
- मानगो
- कदमा
- सोनारी
इन इलाकों में अक्सर सड़क हादसों और जाम की स्थिति पैदा करने वाले पशुओं को नियंत्रित करने के लिए आज का अभियान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
टीमों की संयुक्त पहल
अभियान में शामिल टीमें—
- JNAC की स्पेशल स्क्वाड
- पशुपालन विभाग के दस्ते
- स्थानीय थाना पुलिस
- वाहन और पशु पकड़ने वाली टीम
इन सभी टीमों ने मिलकर सड़क सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
लोगों से अपील
नगर निकाय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें और नियमों का पालन करें, ताकि शहर को आवारा पशु मुक्त बनाने में सहयोग मिल सके।


