breaking news ख़बर देश राजनीति

जब पीएम मोदी ने गुजरात के एक भाजपा कार्यकर्ता को किया फोन…

नई दिल्ली (जेएनएन)। पीएम मोदी ने दिवाली के दिन गुजरात के एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता को फोन किया। पीएम का फोन अाते ही भाजपा कार्यकर्ता उछल पड़ा। बताते हैं कि 19 अक्टूबर की शाम करीब 4:30 बजे पीएम मोदी ने वडोदरा के एक छोटे-से दुकानदार गोपाल भाई गोहिल के मोबाइल पर जब फोन किया, तब वह दिवाली की तैयारियों में लगे थे।
पीएम के फोन के बाद गोपाल और उनके परिवार के पांव दिवाली की शाम से ही जमीन पर नहीं हैं। भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता और कारोबारी गोपालभाई गोहिल उस क्षण को भूल नहीं सकते, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर दिवाली की बधाई दी।

अचानक आए इस फोन से वह भौंचक्के रहे गए, वह खड़े नहीं हो पा रहे थे। पीएम मोदी और गोहिल के बीच की बातचीत का ऑड‍ियो क्लिप व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया है। पीएम मोदी ने करीब 10 मिनट तक गोहिल और उनकी पत्नी से बातचीत की। यह पूरी बातचीत गुजराती में हुई। यह बातचीत इस मायने में खास है कि पीएम मोदी गोहिल से बेहद अपनेपन और सामान्य तरीके से बातचीत कर रहे हैं। दोनों के बीच राजनीति और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर चर्चा होती है। गोहिल की वडोदरा में एक स्टेशनरी की दुकान है।वह वार्ड स्तर के भाजपा कार्यकर्ता हैं।

गोहिल ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि वह सितंबर 2011 में पीएम मोदी के ‘सदभावना व्रत’ के दौरान उनसे मिल चुके थे। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने तब के मुलाकात की एक फोटो भी दिखाई। इसके बाद गोहिल ने साल 2014 में वडोदरा में लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार किया था। दिवाली पर अपनी बातचीत के बारे में गोहिल ने बताया कि मोदी जी की यही सबसे जबर्दस्त खूबी है। वह किसी भाजपा कार्यकर्ता से एक बार भी मिले हों तो उसे भूलते नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *