नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 48वें संस्करण में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ इ ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड के लिए जैसे ही स्टेज पर बिग बी को बुलाया गया, वैसे ही अक्षय उन्हें लेने पहुंचे। इस दौरान अक्षय ने बिग बी के पैर छुए, ऐसा करने पर महानायक के उन्हें स्नेह के साथ गले से लगा लिया।
अमिताभ बच्चन को गोवा में मंगलवार को समाप्त हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पर्सनैलिटी आॅफ द ईयर के अवार्ड से नवाज़ा गया। इस दौरान अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन को मंच पर आमंत्रित करने से पहले उनके बारे में काफी रोचक बातें कीं। अक्षय ने निराले अंदाज में अमिताभ बच्चन के बारे में कहा कि अब वो जिनकी बात कर रहे हैं उन पर सुपर कॉमिक बुक भी है। ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे। उस बुक का नाम है सुप्रीमो। आज जाकर आप गूगल करके देखें। उसके कुछ डायलॉग मुझे अब भी याद हैं कि हम जहां से खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है। सुपरहीरो की लाइन वही से शुरू होती है।
अक्षय ने इसी दौरान कहा कि अमेरिका में बैटमैन है, सुपरमैन है, लेकिन हमारे पास एंग्री यंग मैन है। अक्षय ने फिर अमिताभ बच्चन के साथ यह बातें शेयर की कि हम दोनों ने काफी फिल्मों में साथ काम किया है। उनके पिता का रोल किया है। वो ये बात आॅफिशियली कहना चाहते हैं कि आप हमारी इंडस्ट्री के फादर हैं और हम सभी ने आपसे बहुत कुछ सीखा है।
बाद में अक्षय ने ट्विटर के जरिये अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की। अमिताभ ने गोवा से जुड़ी अपनी यादों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा ”मेरी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी गोवा में ही शूट हुई थी। इसलिए यहां से मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। मेरी पहली फैन जरीन फर्नांडिस गोवा से ही थी।”
आपको बता दें कि अमिताभ-अक्षय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। अक्षय कुमार ने जब बिग बी के चरण स्पर्श किए तो ट्विटर यूजर्स ने इसकी तारीफ की, लेकिन इसे लेकर अमिताभ बच्चन शर्मिंदा हो गए। एक यूजर की फोटो को री-ट्विट करते हुए बिग बी ने लिखा, “शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ऐसा किया… नहीं अक्षय को ऐसा नहीं करना चाहिए थे।”
अमिताभ बच्चन को यह अवॉर्ड बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और स्मृति ईरानी ने दिया।