breaking news स्पोर्ट्स

जडेजा ने खेला तूफानी पारी, कर दिया छक्को की बारिश

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बेशक इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर चल रहे हैं लेकिन एक अन्य जगह उन्होंने फिर से खुद को साबित किया है। जडेजा ने इस बार बल्ले से जलवा बिखेरा है। जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नांमेंट में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा कर दिया है।

सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा ने घरेलू मैच में कमाल किया है। इस मैच में जडेजा ओपनिंग करने उतरे थे। वो 19वें ओवर में आउट हुए लेकिन उससे पहले 15वें ओवर में उन्होंने एक रिकॉर्डतोड़ कमाल कर दिखाया। उन्होंने ऑफ स्पिनर निलम वामजा के इस एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ डाले। वामजा ने मैच में दो ओवर किए और 48 रन लुटा डाले।

जडेजा ने शुक्रवार को टी-20 टूर्नामेंट के पहले दिन जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाये। 29 साल के जडेजा ने ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के ओवर में यह करिश्मा कर दिखाया। जडेजा द्वारा बनाए गए 69 गेंदों में 154 रनों के दम पर जामनगर ने अमरेली पर 121 रनों से जीत दर्ज की।

19वें ओवर में रन आउट होने से पहले जडेजा ने 15 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी शतकीय पारी के दम पर जामनगर ने छह विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। इस जीत से जामनगर के हिस्से में चार अंक आ गए हैं। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। जामनगर का अगला मैच शनिवार को बोटाड से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *