मुंबई : पिछले साल टेलीकास्ट हुए ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ से पॉपुलर होने वाली कंटेस्टेंट मोनिका डोगरा लंबे समय बाद फिर चर्चा में हैं। एक्टर-मॉडल और सिंगर मोनिका शो की फाइनलिस्ट रही थीं। हाल ही में मोनिका ने एक हॉट फोटोशूट करवाया है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मोनिका ने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसी के साथ एक कैप्शन भी डाला है। मोनिका ने लिखा, ‘शरीर से मेरी दिलचस्पी कम हो गई है। मुझे फिर से किसी स्पार्क की जरूरत है जिसे समझा जा सके। अब मैं अपनी आत्मा को जानना चाहती हूं।’
मोनिका की ये तस्वीरें किसी जंगल में क्लिक हुई हैं। यह शूट फोटोग्राफर कोरी ने किया है। कोरी ने भी इन तस्वीरों को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि मानिका फिल्म ‘धोबी घाट’ में भी दिखाई देंगी।
मोनिका का अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है। मोनिका का पहला एलबम New Day: The Love Album के नाम से रिलीज हुआ था। इसके बाद 2008 में Light Tribe और 2010 में Mantis आया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
इसके अलावा मोनिका ने फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ का गाना ‘दूरियां भी हैं जरूरी’ गया था। साथ ही फिल्म ‘रॉक ऑन’ में मोनिका ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। ‘धोबी घाट’ में मोनिका लीड रोल में नजर आई थीं। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी।