नई दिल्ली किआ मोटर्स भारतीय बाजार में एंट्री करने को तैयार है। यह कंपनी एसपी कॉन्सेप्ट बेस्ड एसयूवी से सितंबर 2019 में डेब्यू करेगी। कंपनी 2020 में दूसरी एसयूवी भी लाने की योजना बना रही है। अब, किआ मोटर्स ने कंफर्म किया है कि यह भारत में कुल चार कार मॉडल्स लाएगी और एसपी कॉन्सेप्ट बेस्ड एसयूवी इनमें से ही एक है।
यह दक्षिण कोरियाई कारमेकर भारत में ही कारें बनाने और इन्हें असेंबल करने की भी योजना बना रही है। किआ मोटर्स भारत में सही सप्लायर्स को खोजने के प्रोसेस में है। इसकी कारों का प्रॉडक्शन आंध्र प्रदेश में अगस्त 2019 से होना शुरू हो जाएगा।
किआ स्पोर्ट्ज फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
किआ मोटर्स ने हाल ही यूरोप में लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज से पर्दा उठाया है। नई गाड़ी के डिजाइन, फीचर और इंजन में कई अपडेट्स किए गए हैं। इस गाड़ी को यूरोप में थर्ड क्वॉर्टर में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.6 लीटर डीज़ल इंजन है और इसे पुराने मॉडल के 1.7 लीटर डीजल इंजन से रिप्लेस किया गया है। किआ स्पोर्ट्ज को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, अभी इसकी कोई खबर नहीं है। अगर यह भारत आई तो इसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा से होगा।