पटना : लालू की सजा के दिन आज हालांकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य रांची नहीं पहुंचा है लेकिन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर और होटवार जेल के बाहर पहुंच गए हैं। नेताओं ने कहा कि लालू यादव का पूरा परिवार रांची में है, हम सब एक परिवार हैं और आज लालू जी को बेल मिलने के बाद उन्हें लेकर पटना जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक अगर लालू को सात साल की सजा होती है तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी लेकिन अगर सजा तीन साल की होती है तो उनके लिए बेल मिलना आसान हो जाएगा।
तेजप्रताप ने की हनुमान जी की पूजा, पिता के लिए मांगी दुआ
लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव आज सुबह-सुबह पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की और कहा है कि मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं जो होगा देखा जाएगा। भगवान पर भरोसा है वो मेरे पिता के हक में ही फैसला देंगे। अब जो फैसला होगा अच्छा ही होगा, ईश्वर से यही कामना है।
लालू को है 3 अंक का चक्कर
चारा घोटाला में लालू के साथ 3 अंक का चक्कर है। बुधवार को भी 3 तारीख है। 13 दिसंबर को ट्रायल के बाद 23 को कोर्ट ने लालू को दोषी करार दिया। पहले मामले में लालू, 30 दिसंबर 2013 को दोषी करार दिए गए। 3 अक्टूबर 2013 को 5 साल की सजा हुई।