रांची : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोमवार को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में रांची की सीबीआई अदालत में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दूसरे पर आरोप लगाने वाले नीतीश कुमार की पार्टी भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा से डरते हैं इसीलिए उन्होंने उपचुनावों में अपना कोई उम्मीदवार ना उतारने का फैसला लिया है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पेशी के दौरान बहुत से राजद नेता उनसे मिलने पहुंचे। सभी नेताओं का उद्देश्य लालू से मिलकर चुनावों में अपनी दावेदारी को पक्का करना था। बता दें कि, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मामले में रांची की होटवार जेल में सजा भुगत रहें हैं।
इससे पूर्व गुरूवार को न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में लालू प्रसाद के अलावा जगदीश शर्मा, आर के राणा समेत लगभग तीन दर्जन आरोपी भी उपस्थित हुए थे। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में अदालत में उपस्थित लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के गवाह बिहार के पूर्व मुख्य सचिव वाईएस दूबे को क्रॉस एग्जामिन किया था।
गौरतलब है कि सुप्रीमकोर्ट के दिशा निर्देश पर चल रहे स्पीडी ट्राइल के कारण चारा घोटाला के केसों की रेगुलर सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में हो रही है।