चान्हो में जंगली हाथियों का उत्पात जारी, फसल और स्कूल की बाउंड्री को किया नुकसान
चान्हो क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। अहले सुबह हाथियों के झुंड ने कस्तूरबा स्कूल की चहारदीवारी को गिरा दिया। इसके साथ ही खेतों में तैयार धान के बिचड़ा को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।
वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई कर हाथियों को क्षेत्र से बाहर खदेड़ने की मांग की है ताकि सामान्य जीवन बहाल हो सके।