माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर जमीन के नीचे छिपाए गए 35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
बरामद नकदी का इस्तेमाल माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी, जमीनी सुरंग बिछाने और विस्फोटक खरीदने के लिए किया जाना था।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने में अहम साबित होगी। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है ताकि अन्य छिपे ठिकानों और संसाधनों का भी पता लगाया जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए सुरक्षाबल कड़ी निगरानी है।
