चतरा पुलिस ने 22 एकड़ अवैध अफीम की खेती की नष्ट
चतरा पुलिस ने अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में करीब 22 एकड़ वन भूमि में की जा रही अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
अभियान के दौरान
लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम चानो में 16 एकड़,
राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पथेल में 2 एकड़, तथा
कुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम अनगड़ा में 3 एकड़
वन भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
चतरा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध अफीम की खेती न करें और इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग मिल सके।



