फुलपरास (मधुबनी)/संवाददाता
फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में बुधवार को सुबह-सुबह गोलियों के तरतड़ाहट की आवाज से दहशत का माहौल बन गया। अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। मौका-ए-वारदात से भाग रहे एक अपराधी को पकड़ कर गुस्सायें ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। क्षेत्र में गोलीबारी की घटना से उग्र ग्रामीणों ने घोघरडीहा-फुलपरास मुख्य पथ पर आगजनी कर विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही खदेड़ दिया। विरोध प्रर्दशन कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
चार घंटो तक ग्रामीणों के द्वारा धरना-प्रर्दशन और आगजनी कर सड़क जाम रखने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी दीपक वर्णवाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों से संतोषजनक वार्ता बाद उग्र ग्रामीण शांत हुये, तदोपरांत सड़क जाम हटाया जा सका। घटना के बाबत जानकारी है कि दो दिन पूर्व कटहल के पेड़ से पत्ता तोड़ने को लेकर ग्रामीण राजीव साह और श्रीप्रसाद मंडल के बीच विवाद हुआ था। विवाद को लेकर अगले दिन गांव में पंचायत भी हुई थी। लेकिन राजीव साह पंचायत को नही माने और बुधवार को सुबह-सुबह सात बाइक पर सवार पन्द्रह से बीच अपराधियों को बुलाकर श्रीप्रसाद मंडल के घर पर हमला करवा दिया। अपराधियों द्वारा श्री मंडल के घर पर की जा रही गोलियों से अंधाधुन फायरिंग की आवाज से ग्रामीण पहले तो खौफजदा हो गये, फिर कुछ ग्रामीण हिम्मत कर आगे बढ़े तो वे सन्न रह गये।
इधर ग्रामीणों को आते देख अपराधी फायरिंग करते हुये पुरब दिशा की ओर भागने लगे। ग्रामीणों ने एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया। धराये अपराधी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों द्वारा मौत के घाट उतारे गये अपराधी के कमर में गोलियों का बेल्ट लगा था, जिसमें से 12 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों का पीछा करने के दौरान कुछ अपराधी घटना स्थल पर अपनी बाइक छोड़कर ही भाग खड़े हुये। घटना स्थल से अपराधियों का चार मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है। इधर अपराधियों द्वारा श्रीप्रसाद मंडल के घर पर की गई गोलीबारी में एक 22 वर्षीय युवक राशीन्द्र मंडल की मौत हो गई, वहीं दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल है।
सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार बाद सभी घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना स्थल पर पहुंचेडीएम श्री अशोक के निर्देश पर एसडीओ कमर आलम ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना मद का 20 हजार रुपये का चेक दिया। एसपी श्री वर्णवाल ने फुलपरास डीएसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यी पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनाकर घटना की जांच एंव अपराधियों की गिरफ़्तारी का आदेशदिया। डीएम एंव एसपी ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को आशस्वत करते हुये कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी एंव अपराधियों के खिलाफसख्त कारवाई की जायेगी। घटना में शामिल एक भी अपराधी बख्शें नही जायेंगे। घटना के बाद से बेलहा गांव पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया, फलपरास एंव झंझारपुर अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस लगातार कैंप कर रही है।