शामली। यूपी के शामली में मंगलवार को गैस लीक होने की वजह से एक स्कूल के कई बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को आखों में जलन, खुजली और बेहोशी की शिकायत पर स्कूल प्रशासन उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कुछ बच्चों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरनगर और मेरठ रेफर कर दिया है।
शुगर मिल के प्लांट में हुआ गैस रिसाव…
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के बुढ़ाना रोड का है। यहां शुगर मिल से केमिकल गैस लिक होने की वजह से पास ही स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद स्कुल प्रशासन ने आनन-फानन में सभी बच्चों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहें है। कुछ की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरनगर और मेरठ रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और मामले की जांच करें हैं। इस मामले में स्कुल टीचर और स्थानीय निवासी का आरोप है की कई बार अधिकारियो को इसकी लिखित में शिकायत दी गई है। लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब इस को देखते हुए शायद इसपर कोई कार्यवही की जाए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है, “प्लांट से किसी गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण बच्चों की हालत बिगड़ी है।” सीएमओ मेरठ डॉ, राज कुमार ने सरकारी और प्राइवेट हॉस्पटिल को बच्चों के इलाज में कोई भी लापरवाही ना करने के निर्देश दिए हैं।