breaking news तकनीक

गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए Undo Send फीचर एड किया

गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए Undo Send फीचर एड किया है। यह फीचर जीमेल के एंड्रॉइड वर्जन में जोड़ा गया है। इस फीचर का 8.7 वर्जन रोलआउट किया गया है। इसकी मदद से भेजे हुए ई-मेल को वापस लिया जा सकता है। इस फीचर को वर्ष 2016 में Gmail Undo Send फीचर के नाम से iOS पर उपलब्ध करा दिया गया था। आपको बता दें कि कई वर्षों की टेस्टिंग के बाद इस फीचर को वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था। 

  1. यह फीचर बिल्कुल डेस्कटॉप वर्जन की तरह ही काम करेगा।
  2. नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जीमेल अपडेट करना होगा। वहीं, अगर आपका जीमेल अपडेटेड है तो आपको यह अपडेट दिखाई दे जाएगा।
  3. जब भी आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें Sending दिखाई देता है।
  4. यहां आपको Sending के अलावा ई-मेल को कैंसल करने का विकल्प मिलेगा। यह विकल्प UNDO नाम से दिखाई देगा।
  5. इस पर क्लिक करने से आपक मैसेज सेंड नहीं होगा।
  6. आपको बता दें कि यह फीचर जीमेल के 8.7 वर्जन में दिखाई देगा।

इससे पहले जीमेल ने Confidential Mode फीचर जारी किया था जिसकी मदद से आप अपने मेल की एक्सपायरी डेट से लेकर पासवर्ड तक को सेट कर सकते हैं। यानी आसान भाषा में समझें तो आपका भेजा हुआ मेल एक तय सीमा के बाद अपने आप खत्म हो जाएगा। इसके साथ आपके मेल को पढ़ने के लिए सामने वाले यूजर को अपने फोन पर आए पासकोड को इंटर करना होगा। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में जिनकी मदद से आपका भेजा गया मेल पूरी तरह से हो जाएगा कॉन्फिडेंशियल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *