गुमला : एनएच-23 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, दो गंभीर घायल

गुमला : एनएच-23 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, दो गंभीर घायल
झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। गुमला–रांची मुख्य मार्ग एनएच-23 पर भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव के समीप तेज रफ्तार एक अज्ञात हाईवा (डंपर) ने पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और अंधेरे के कारण हुआ, वहीं टक्कर मारने के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात हाईवा की तलाश में जुट गई है।
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *