dinosaur eggs found in mahisagar district

गुजरात में इस जगह मिला डायनासोर का अंडा, सुर्खियों में आया यह इलाका

breaking news ख़बर

महीसागर : पृथ्वी के सबसे बड़े जीव माने जाने वाले डायनासोर वैसे तो करोड़ों साल पहले इस दुनिया से विलुप्त हो चुके हैं लेकिन गुजरात से जो खबर मिल रही है उसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल गुजरात के महीसागर जिले में डायनासोर का एक अंडा मिला है। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस अंडे को देखा।

स्थानीय लोगों का दावा है कि मवाडा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर डायनासोर का एक दूसरा अंडा मिला है। बताते चलें कि बीते शनिवार गांव में एक जगह खुदाई के दौरान डायनासोर का अंडा मिला था। फिलहाल डायनासोर के यह अंडे गांव ही बल्कि जिले में सुर्खियों की वजह बने हुए हैं।

महीसागर जिले के बालासिनोर राययोली को पहले ही दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर हैचरी के रूप में जाना जाता है। शनिवार को खुदाई के दौरान जिले में डायनासोर का एक अंडा मिलने की खबर थी। रविवार को एक बार फिर डायनासोर का अंडा मिलने की खबर आग की तरह फैली। हालांकि, महीसागर जिले में मिलने वाला डायनासोर का अंडा टूटा हुआ है। ग्रामीणों ने अंडे को स्थानीय अधिकारियों के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अंडे को भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग भेजा जाएगा। प्रयोगशाला में इस बात की जांच की जाएगी कि यह अंडा वास्तविक है या नहीं?

खबर के अनुसार, डायनासोर का अंडा मिलने की जानकारी के बाद रविवार को राययोली जीवाश्म पार्क के संरक्षण के वकील आलिया सुल्ताना बाबी ने उस जगह का दौरा किया, जहां से यह अंडा मिला था। सुल्ताना बाबी ने कहा कि घर की नींव की खुदाई के दौरान यह अंडा पाया गया। सबसे पहले मजदूरों ने इसे देखा था। बाबी ने मजदूरों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई।

बताते चलें कि सुल्ताना बाबी डायनासोर के अंडों के संरक्षण के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) और राज्य पर्यटन विभाग के साथ मिलकर काम करती हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार डायनासोर का अंडा मिलने की खबरें सामने आईं हैं। हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी प्रजाति का यह जीव अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी डायनासोर से जुड़े किस्से-कहानियां सभी के जेहन में एक कौतूहल पैदा कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *