breaking news ख़बर चुनाव बड़ी ख़बरें राजनीति राज्य की खबरें

गुजरात में इन 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को फिर से होगी वोटिंग

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा होने के बाद अब राज्य के 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान होगा। खबरों के अनुसार चुनाव आयोग ने वडगाम, विरमगाम, दसरोई और सवली में रविवार को फिर से मतदान कराने के फैसला किया है।

वहीं दूसरी तरफ 10 मतदान केंद्रों पर मतों की गणना वीवीपेट मशीनों से निकलने वाली पर्चियों के माध्यम से की जाएगी। जिन मतदान केंद्रों पर ऐसा होगा उनमें विसनगर, बेचारजी, मोडासा, वीजलपुर, वात्वा, जमालपुर-खड़िया, सावली और सनखेड़ा हैं।

बता दें कि गुजरात में 14 दिसंबर को ही दूसरे चरण का मतदान हुआ था और 18 दिसंबर को मतगणना होगी। दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं।

वहीँ गुजरात चुनाव को लेकर आये एग्जिट पोल में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की दावें किये जा रहें हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक बीते 22 सालों से सूबे की सत्ता में काबिज बीजेपी को एक बार फिर 5 साल के लिए बहुमत के साथ सत्ता मिल सकती है। पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी पैदा करने वाले इस राज्य के चुनाव में बीजेपी को 111 सीटों के साथ बहुमत मिलता दिख रहा है। 182 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में सरकार गठन का जादुई आंकड़ा 92 है। वहीं, बीते चुनावों के मुकाबले इस बार मजबूती से लड़ने के बाद भी कांग्रेस को 71 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *