breaking news ख़बर चुनाव देश बड़ी ख़बरें राजनीति

गुजरात चुनाव में बदल सकता है समीकरण, मुस्लिम महिलाओं ने की अपील, इस पार्टी को दें वोट

गोरखपुर : तीन तलाक को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाएं गुरुवार को मोदी सरकार के समर्थन की तख्तियां लेकर घर से निकलीं। गोरखपुर के चेतना तिराहे पर इकट्ठा होकर उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापन किया और गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की खुलकर अपील की।

महिलाओं ने कहा कि वर्षों से चली आ रही तीन तलाक की कुप्रथा को मोदी सरकार ने खत्म किया, इस निर्णय से वे बेहद खुश हैं। इस बात की खुशी है कि अब केंद्र में ऐसी सरकार है, जो हम महिलाओं की दयनीय स्थिति को सुधारने का कार्य कर रही है। इससे हम मुस्लिम महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। मुस्लिम महिलाओं के सम्मान के लिए कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं। महिलाओं का नेतृत्व इफ्तेखार हुसैन ने किया।

मुस्लिम महिलाओं का यह अपील गुजरात चुनाव में क्या असर करेगा यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

आपको बता दें कि राज्‍य की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *