अहमदाबाद : बीजेपी ने मंगलवार को गुजरात चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहले चरण के सभी 89 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, इसमें 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।
इससे पहले भाजपा पहली सूची में 70, दूसरी सूची में 36 और तीसरी सूची में 28 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नई लिस्ट में पीयूष भाई देसाई का नाम है। उन्हें नवसारी से मैदान में उतारा गया है।
पार्टी उम्मीदवारों की सूची में वीसावदर से किरीटभाई पटेल, केशोद से देवाभाई पूजाभाई मालम, कोडिनार से प्रो. डा. रामभाई वाढेर, सावरकंडला से कमलेशभाई कानाणी, तलाजा से गौतमभाई गोपालभाई चौहाण, गारियाधर से केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी, पालीताणा से भीखाभाई बारैया, बोटाड से सौरभभाई पटेल, जंबुसर से छत्रसिंह मोरी, भरूच से दुष्यंतभाई पटेल, कामरेज से वी डी झालावडिया, सूरज उत्तर से कांतिभाई हीमतभाई बल्लर, करंज से प्रवीणभाई घोघरी, उधना से विवेकभाई पटेल, कतारगाम से विनुभाई मोरडिया, चोर्यासी से झंखनाबेन हीतेशभाई पटेल, महुबा से मोहनभाई धनजीभाई ढोडीया और व्यारा से अवरिंदभाई रूपसिंहभाई चौधरी शामिल हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले फेज में नौ दिसंबर को और दूसरे फेज में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। गुजरात में करीब 18% पाटीदार वोटर्स हैं। 19 साल से भाजपा को सत्ता दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही है। राज्य के 182 में से 44 विधायक पाटीदार हैं। 2012 में 80% पाटीदार वोटर्स ने भाजपा को वोट किया था।
उल्लेखनीय है कि राज्य की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। वहीं दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है।
राज्य में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से दोनों चरणों के मतदान के लिए कुल 50,128 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इन पर राज्य के 4.33 करोड़ मतदाता वीवीपेट युक्त ईवीएम के जरिये मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा राज्य में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित 182 मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।