नई दिल्ली : आज देश की सियासत के लिए बेहद अहम दिन है। गुजरात और हिमाचल के सियासी रिजल्ट का असर देश की राजनीति पर सीधा असर डालेगा। गुजरात की गद्दी छोड़ दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी के लिए जहां गुजरात चुनाव सीधे प्रतिष्ठा से जुड़ा है तो वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ये किसी परीक्षा से कम नहीं हैं। गुजरात में बीजेपी लगातार छठे कार्यकाल की उम्मीद लगाए है वहीं लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है।
गुजरात के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों मतगणना हो रही है। गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं हिमाचल की बात करें तो मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ हो रही है। यहां मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
उधर पीएम मोदी संसद पहुंचे और वहां कैमरे की तरफ विक्ट्री का साइन दिखाया। वहीँ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम हिमाचल और गुजरात दोनों राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
आपको बता दें कि, गुजरात के चुनाव परिणामों का असर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। साल 2014 में मोदी गुजरात के ‘विकास मॉडल’ के बल पर ही सत्ता में आए थे।
हिमाचल प्रदेश में भी आज मतगणना हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। राज्य में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। हिमाचल में 75.28 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव पूर्वानुमानों में बीजेपी की जीत की संभावना जताई गई है।