स्पोर्ट्स

गांगुली को सता रहा है राशिद का डर कहा, अफगानिस्तान के खिलाफ टर्निंग पिच हो सकती है खतरनाक

आइपीएल के इस सीजन में राशिद खान ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से क्रिकेट के हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जून में खेले जाने वाले भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा है कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को टर्निंग पिच से नुकसान हो सकता है। पूर्व कप्तान गांगुली का मानना है कि, ‘इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद खान की भूमिका अहम होगी।’ पूर्व कप्तान ने हाल ही में भारत में खेले गए आइपीएल 11 में राशिद के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है।

सौरव गांगुली ने की राशिद की तारीफ

 

गांगुली ने कहा, ‘राशिद खान एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं जब भारत अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा तब भारत को यह बात तय करने में दिक्कत आ सकती है कि अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी पिच तैयार की जाए। अगर देखा जाए तो भारतीय टर्निंग पिच पसंद करते हैं लेकिन अफगानिस्तान में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं जो कि मेजबानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।’

केन विलियमसन ने भी की राशिद की तारीफ

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी इस गेंदबाज की तारीफ की है। विलियमसन ने राशिद की गेंदबाजी के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘राशिद एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं, यह हमने इस क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में देखा लेकिन अब वो टेस्ट मैच भी खेलने जा रहे है यह देखना बहुत ही शानदार रहेगा। विलियमसन को उम्मीद है कि आगे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद के खिलाफ बल्लेबाजी करेंगे इसके लिए वो काफी उत्सुक भी हैं। उन्होंने राशिद को लेग स्पिन गेंदबाजी का संपूर्ण पैकेज बताया। विलियमसन ने बताया कि राशिद के साथ नेट पर अभ्यास करना एक सुखद अनुभव रहा।’

सचिन भी कर चुके हैं राशिद की तारीफ

 

आइपीएल के इस सीजन में राशिद खान ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से क्रिकेट के हरएक दिग्गज को अपना मुरीद बना लिया है। आपको बता दें कि इसके पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की थी। आइपीएल के दूसरे क्वालिफायर के बाद सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे हमेशा से ही लगता था कि राशिद खान एक बेहतरीन स्पिनर है लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि वह इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। याद रखिए उन्हें बल्लेबाजी का हुनर भी आता है। महान खिलाड़ी!’

 

आपको बता दें कि राशिद खान की तारीफ सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज ने यूं ही नहीं की इस मुकाबले में राशिद खान महज 19 रन देकर 3 विकेट तो हासिल किए थे और बल्लेबाजी में तेज हाथ दिखाते हुए राशिद ने मात्र 10 गेंदों पर 34 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 174 रन तक पहुंचाया था। राशिद खान के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

 

गौरतलब हो कि आइपीएल 2018 के सीजन में अफगानिस्तानी गेंदबाज राशिद खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राशिद ने आइपीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डाली हैं। इस टूर्नामेंट में राशिद खान ने 21.8 की औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 6.7 का रहा है। राशिद टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे हैं। सबसे ज्यादा विकेट किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एंड्रयू टाए को मिले हैं उन्होने 24 विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *