पटना : भागलपुर (बिहार) स्थित नवगछिया के मडवा गांव में गणपति विसर्जन के दौरान नौ बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया और घटनास्थल के पास ही शव के साथ नेशनल हाइवे 31 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. प्रशासन को आक्रोशित लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ा. घटना के बाद गांव में मातम और सन्नाटा पसरा है. चारों ओर रोने-धोने की आवाज आ रही हैं.
जानकारी के मुताबिक बिहपुर प्रखंड के कोरचक्का गांव के आठ परिवारों के घर के बच्चों की हादसे में मौत हो गई. गांव के बच्चों की टोली ने गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी. रविवार की शाम बच्चे प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए बगल के ही गांव मडवा महंथ स्थान तालाब गयी.
बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए. इसके कारण एक-एक कर दस बच्चे पानी में डूब गये. एक बच्चा तो हिम्मत कर बाहर निकल गया, लेकिन नौ बच्चे डूब गए. इसमें एक परिवार के तो 2 बच्चों की मौत हुई है. नौ मासूमों का शव शाम से चले ऑपरेशन के बाद निकाला जा सका. अपने जिगर के टुकड़ों को देख पूरा गांव रोने-चिल्लाने लगा. मासूमों का शव देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सोमवार को शवों के साथ नेशनल हाइवे 31 को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझाया बुझाया और चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. प्रशासनिक अधिकारी प्रशासन की किसी तरह की गलती होने से इंकार कर रहे हैं. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.