पटना(मनेर)/ संवाददाता।
मनेर प्रखंड के शेरपुर गांव के गंगा घाट पर नहाने गये युवकों की डूबने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। गांव के लोगो ने बताया की सभी बच्चे गांव के नजदीक नदी के पास कबड्डी खेलने गये थे। कबड्डी खेलने के बाद सभी नदी में नहाने गये। इसी बीच डूबने लगे और एक-दूसरे को बचाने में सभी डूब गये। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर डूबे बच्चों की तलाश में जुटी है। जानकारी मिली है कि सभी बच्चे सेना में भर्ती की तैयारी को लेकर रोजाना दौड़ते थे। इसके अलावा कबड्डी खेलते और नदी में नहाते थे। डूबे युवकों में अंकित कुमार (15), हर्ष कुमार (18), राजेश कुमार (15), सोनू कुमार (15), मनीष कुमार (15) शामिल है। इस दुखद खबर को सुनकर राजद के जिलाध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव व अन्य ने पीड़ित परिवारों को दिलासा दिलाया।
गंगा में डूबने से 6 किशोरों की मौत
