breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें मनोरंजन

क्यों आया श्रीदेवी को हार्ट अटैक? क्या प्लास्टिक सर्जरी थी इसकी वजह? जानिए एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

नई दिल्ली: श्रीदेवी तो चली गईं लेकिन हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल खटक रहा है कि इतनी जल्दी कैसे? क्यों…क्या वजह थी? 54 साल की उम्र दुनिया से जाने की नहीं होती और वो भी तब जब श्रीदेवी बिलकुल फिट दिखती थीं. सवाल तो उठने लाजमी हैं… श्रीदेवी की मौत के बाद अब सिर्फ यादें ही बची हैं, उन्हें याद करने वाला हर कोई अब यही चाहता है कि श्रीदेवी की मौत के राज से पर्दा उठे.

श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से एक अलग रोल निभाए. चाहे साल 1989 में आई फिल्म ‘चांदनी’ हो या फिर साल 2012 में फिल्म ‘इंग्लिश-विंगलिश’ श्रीदेवी की फिटनेस में जरा सी कमी नहीं दिखती. साल 1994 में आई फिल्म ‘लाडला’ हो या फिर साल 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ श्रीदेवी के तेवर में जरा भी कमी नहीं दिखती.

ऐसे में सभी के मन में य सवाल है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ कि जिस 53 साल की श्रीदेवी ने रुपहले पर्दे पर अपनी अदाकारी के दम पर ‘मॉम’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी उसने सिर्फ 8 महीने बाद अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया? ऐसा क्या हुआ जो श्रीदेवी 6 दिन पहले अपने भांजे की शादी में डांस कर रहीं थी उनकी सांसे अचानक कैसे रुक गई?

श्रीदेवी इतनी बड़ी सुपरस्टार थीं, लोगों के दिगाम में सवाल है कि उनके पर्सनल डॉक्टर रहे होंगे, वो प्रॉपर अपनी जांच कराती होंगी तब ये सब इतनी जल्दी कैसे हो गया? श्रीदेवी ने खुद बताया था कि अपनी सेहत और खानपान को लेकर बेहद सतर्क और सावधान रहती थीं. ऐसे में ये सवाल उठने भी लाजमी हैं कि कहीं वजन को लेकर जरूरत से ज्यादा ध्यान देना ही श्रीदेवी के लिए जानलेवा साबित तो नहीं हुआ ?

श्रीदेवी की दिल की धड़कन रुक जाने की एक वजह उनकी डायटिंग को भी माना जा रहा है तो कुछ लोग इतनी कम उम्र में हुए हार्ट अटैक की वजह प्लास्टिक सर्जरी को मान रहे हैं. ऐसे में कुछ स्पेशलिस्ट ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है.

कार्डियो सर्जन डॉ युगल मिश्रा ने बताया है कि वो फिजिकली फिट थीं, अच्छे से काम कर रही थीं. अचानक से शादी में उनको कार्डियक अटैक हो गया इसका मतलब ये है कि उनके ये बीमारी काफी समय से रही होगी. ये बीमारी उन लोगों को होने की संभावना रहती है, जिनके परिवार में किसी को ये बीमारी हो, या जिनको डायबिटीज हो, जो स्मोकर हो, जिनको ब्लड प्रेशर हो, जिनको कोलेस्ट्रोल की दिक्कत हो.

प्लास्टिक सर्जन डॉ महेश मंगल का कहना है कि कुछ सर्जरी ऐसी होती हैं जिनमें बहुत सारा फैट एक साथ निकाल दिया जाता है या मल्टीपल सर्जरी एक साथ कर दी जाती है तो उससे हार्ट पर असर पड़ता है लेकिन छोटी छोटी सर्जरी से हार्ट पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन अगर मरीज को पहले से कोई हार्ट की बीमारी है तो उससे छोटी सी सर्जरी भी काफी असर डाल सकती है.

न्यूट्रीशियनिस्ट डॉ शिखा शर्मा ने बताया है कि ग्लैमर की दुनिया में खुद को फिट और सुंदर दिखाने का बहुत प्रेशर होता है जिसके कारण डाइटिंग तो करते हैं साथ ही कुछ लोग खाना छोड़ देते हैं और साथ ही दवाईयां खाना भी शुरू कर देते हैं. खाली पेट दवाई खाना हार्ट रेट को बहुत बढ़ा देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *