नयी दिल्ली, (वार्ता) | राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की ओर से आज यहां नामांकन पत्र का चौथा सेट दाखिल किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू और रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार की ओर से कोविंद के नामांकन पत्र का चौथा सेट दाखिल किया गया। कोविंद ने 23 जून को तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
कोविंद के नामांकन का चौथा सेट दाखिल
