कोलकाता । अमित शाह के कोलकाता में अगले हफ्ते होने वाले प्रोग्राम के लिए स्टेडियम की बुकिंग कैंसल कर दी गई है। यह स्टेडियम ममता बनर्जी सरकार के कंट्रोल में है। शाह 11 से 13 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पार्टी ने 26 अगस्त को प्रोग्राम के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम बुक कराया था। बता दें कि मंगलवार को आरएसएस चीफ मोहन भागवत के 3 अक्टूबर को होने वाले प्रोग्राम के लिए बुक ऑडिटोरियम की बुकिंग भी कैंसल कर दी गई थी। संघ ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इस बीच, अमित शाह बुधवार को तीन दिन के दौरे पर ओडिशा पहुंचे। टीएमसी ने कहा- ये हमारा काम नहीं…
बीजेपी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी सायंतन बासु ने न्यूज एजेंसी से कहा- हम 26 अगस्त को स्टेडियम बुक कराने गए। उन्होंने हमें बुकिंग दे दी। साथ ही कहा कि आप कोलकाता पुलिस से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर आइए। बासु के मुताबिक- 30 अगस्त को हमसे कहा गया कि आपकी बुकिंग कैंसल कर दी गई है। स्टेडियम पूरे महीने के लिए बुक है। अमित शाह को तीन दिन के कोलकाता दौरे में तीन दिन इसी स्टेडियम में प्रोग्राम अटैंड करने थे। टीएमसी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा- हमारा इस मामले से कोई ताल्लुक नहीं है।
भागवत के साथ भी यही हुआ संघ प्रमुख मोहन भागवत को 3 अक्टूबर को यहां के एक ऑडिटोरियम में होने वाले प्रोग्राम में शामिल होना था। इसके लिए बुकिंग भी कर दी गई
थी। मंगलवार को ऑडिटोरियम अथॉरिटीज ने संघ को बताया कि उनकी बुकिंग कैंसल कर दी गई है। ऑडिटोरियम ने कहा कि जिस दौरान भागवत का प्रोग्राम होना है, उस दौरान यहां रिनोवेशन वर्क चल रहा होगा। लिहाजा सेफ्टी के बेस पर बुकिंग कैंसल की जाती है। ओडिशा में मिशन 120 पर शाह कोलकाता में भले ही शाह के स्टेडियम की बुकिंग कैंसल कर दी गई हो। लेकिन, उनका ओडिशा में मिशन 120 शुरू हो चुका है।
शाह का ओडिशा दौरा बुधवार को शुरू हुआ। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही असेंबली इलेक्शन भी होंगे। यहां 147 सीटें हैं और अमित शाह ने इनमें से 120 सीटें जीतने का टारगेट तय किया है। अमित शाह के साथ प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान भी ओडिशा आए हैं। शाह ने एक रोड भी किया। वो बीजेपी के तमाम विधायकों, नेताओं और वर्कर्स से बातचीत के बाद अगले इलेक्शन के लिए स्ट्रैटेजी तैयार करेंगे। ओडिशा में फिलहाल, बीजू जनता दल की सरकार है और नवीन पटनायक सीएम हैं। हाल ही में बीजेपी ने यहां 853 जिला परिषदों में 306 पर जीत हासिल की थी। शाह ने भुवनेश्वर पहुंचने पर कहा- बस बहुत हो चुका। 17 साल से बीजेडी की सरकार यहां है। उसने राज्य को तबाह कर दिया है। यहां विकास की जरूरत है।