ओएफएसएस पोर्टल से विद्यार्थियों को अपने मनपसंद कॉलेज के लिए अब स्लाइड अप प्रक्रिया को अपना होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि प्रथम संशोधित सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को नामांकन लेना अनिवार्य है। यदि उन्हें मनपसंद कॉलेज नहीं मिला है तो पोर्टल पर स्लाइड अप विकल्प अपनाना होगा।
इसके माध्यम से 25 को जब दूसरी सूची जारी होगी तो रिक्त सीटों पर उनका नामांकन स्वत: हो जाएगा। अपने आवंटित कॉलेज से संतुष्ट विद्यार्थी स्लाइड अप विकल्प को नहीं अपनाएंगे। जिन विद्यार्थियों को प्रथम संशोधित चयन सूची में स्थान नहीं मिला है, उन्हें द्वितीय चयन सूची में शामिल किया जाएगा।
स्लाइड अप प्रक्रिया के तहत दूसरी चयन सूची में मनपसंद कॉलेज मिलने के बाद नामांकन से स्लाइड अप के बाद मिले कॉलेज में अधिक फीस होने पर विद्यार्थियों को यह फीस जमा करनी होगी।
निदेशक उच्च शिक्षा के अनुसार दूसरी और तीसरी सूची के आधार पर दोबारा नामांकन के समय विद्यार्थियों से कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा। पूरी चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विद्यार्थी अंतिम रूप से जहां नामांकित रहेंगे, यदि नामांकन प्रथम है तो संस्थान द्वारा पूरी नामांकन राशि प्राप्त की जाएगी।
यदि नामांकन द्वितीय या तृतीय है तो जो विद्यार्थी अंतिम रूप से जहां नामांकित रहेंगे, यदि वहां की नामांकन राशि प्रथम और द्वितीय से अधिक होगी तो विद्यार्थी अतिरिक्त राशि संबंधित कॉलेज में जमा करेंगे। यदि कम होगी तो दोनों का अंतर पूर्व के नामांकित संस्थान द्वारा एक माह के अंदर विद्यार्थी को वापस लौटा दिया जाएगा।
इसके साथ ही विद्यार्थी के पूर्व नामांकित संस्थान द्वारा एक माह के अंदर उक्त विद्यार्थी से प्राप्त किए गए नामांकन शुल्क को अंतिम नामांकित कॉलेज को वापस कर देना होगा।