breaking news ख़बर

कॉलेज की 7वीं मंजिल से कूदकर एक युवती ने की खुदकुशी

नई दिल्ली.पीतमपुरा इलाके में स्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कॉलेज की सातवीं मंजिल से कूदकर युवती ने खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे की है। युवती की पहचान वरीशा रहीस (26) के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। उधर, घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहां पर एक बैग मिला, जिसमें दो मोबाइल और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

 

पुलिस दोनों मोबाइल के लॉक खोलने की कोशिश कर रही है ताकि कॉल डिटेल खंगालकर खुदकुशी के बारे में पता लगाया जा सके। पुलिस मामला दर्ज कर उसके परिजन और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस ने कॉलेज के मेन गेट और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। फुटेज में वरीशा छठवीं और पांचवीं मंजिल पर जाती दिखाई दे रही है। उस समय वह अकेली थी। 

 

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुरी में परिवार के साथ रहने वाली वरीशा प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के अलावा पढ़ाई भी करती थी। इस कॉलेज से एलएलएम करने के लिए उसने फॉर्म भरा था। उसके पिता अब्दुल रहीस जूते की दुकान में नौकरी करते हैं। भाई ने हाल ही में एमबीए किया है। घटना वाले दिन सुबह करीब 11.30 बजे वरीशा कॉलेज की सातवीं मंजिल पर गई और वहां से छलांग लगा दी।

 

पुलिस के मुताबिक, वरीशा एलएलएम की क्लास के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे कॉलेज पहुंची थी। करीब 11.15 बजे वह बैग लेकर कॉलेज की छठवीं मंजिल पर चली गई। वहां कॉरिडोर में दो महिला टीचर्स ने उसे रोका और पूछा कि उसे किससे मिलना है। इसके बाद वरीशा को लेकर दोनों टीचर्स पांचवीं मंजिल पर आ गईं और कहा कि आजकल सेशन नहीं चल रहा है। इसके कुछ ही मिनट बाद वरीशा सातवीं मंजिल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी।

 

मामले की जांच के लिए पुलिस उन दो महिला टीचर्स से भी पूछताछ कर रही है, जो वरीशा को छठवीं से पांचवीं मंजिल पर लेकर आईं थीं। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वरीशा ने कॉलेज में आकर ही क्यों खुदकुशी की है? छठवीं और सातवीं मंजिल पर उस समय कौन-कौन था, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों मोबाइल के लॉक खुलने के बाद कॉल डिटेल की जांच की जाएगी, जिसके बाद ही मामले के बारे में पता चल सकेगा।

 

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *