उत्तरी कैलिफोर्निया के तेहामा काउंटी में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी। हमलावर ने कई जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। हालांंकि सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल में गोलीबारी के दौरान हमलावर को मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार हमलावर ने अपने एक पड़ोसी की कार चुरायी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसके बाद उसने एक और कार की चोरी की और स्कूल तक पहुंच गया। रास्ते में हमलावर ने स्टेज कोच रोड और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की। स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने करीब 100 राउंड गोलियां बरसायीं। हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन मिले हैं।
हमले में अब तक पांच लोगों के मरने की खबर है, जबकि 10 के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिसमें तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया, जहां उसने बच्चों और स्कूल स्टाफ पर गोलियां बरसायीं थीं।