katrina kaif in ranchi

कैटरीना को देखने मचल उठी रांची

breaking news ख़बर झारखंड रांची

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी रांची पहुंचीं। कैटरीना ने यहां कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन किया। कैटरीना को देखने के लिए सुजाता चौक पर भारी भीड़ उमड़ी है। दोनों ओर की सड़कें जाम हो गईं हैं। 

कल्याण ज्वेलर्स का यह भव्य शो रूम सुजाता चौक के पास पीपी कंपाउंड में है। कैटरीना के आगमन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह रहा। उनकी सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था के लिए भी भव्य तैयारियां की गई थी।

कैटरीना के आने के पहले हजारों लोगों की भीड़ सुजाता चौक पर जुटी थी। सबको इंतजार था कैटरीना के आने का। दोनों ओर भीड़ लगी हुई थी। बारिश के बीच भी युवा प्रशंसक कैटरीना को देखने के लिए जमे रहे। इस मौके पर फिल्मी धुन भी गूंज रहा था तो पुलिस प्रशासन की भी हालत खराब रही।

भीड़ के कारण एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। मीडिया को भी पास जाने नहीं दिया जा रहा है। कैटरीना कल्याण ज्वैलर्स के शो रूम का उद्घाटन करने आईं हैं। जाम के कारण कई लोग परेशान भी दिखे। लेकिन युवा प्रशंसकों के आगे सब बेबस थे। जोश जुनून था तो कैटरीना को देखने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *