केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली धमकी, 5 बार फोन कर कहा- “कईयों को मारा, अब मंत्री की बारी”
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी दी गई है। अपराधियों ने दो अलग-अलग नंबरों से पांच बार फोन कर धमकी दी। इस घटना के बाद दिल्ली और रांची पुलिस सक्रिय हो गई है और अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
मंत्री संजय सेठ ने बताया कि करगिल दिवस पर वे शुक्रवार को द्रास में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध कॉल आया। कॉल को उनके पीए जीतेंद्र महतो ने रिसीव किया, जिस पर कॉलर ने सीधे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दो अलग-अलग नंबरों से चार बार और कॉल कर धमकी दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
संजय सेठ की शिकायत पर दिल्ली और रांची पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉल रिकॉर्ड्स और नंबरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
संजय सेठ को पहले भी धमकी मिल चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें टारगेट किया गया हो। पुलिस इस मामले को किसी बड़ी साजिश से जोड़कर भी देख रही है।
