केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दो दिनी दौरे पर रांची पहुंचेंगे।
रांची में 10 जुलाई को ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक आयोजित होनी है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची में 10 जुलाई को ईस्टर्न जोनल काउंसिल ( पूर्वी क्षेत्र परिषद) की बैठक में शामिल होने के लिए अपने एक दिवसीय दौरे पर 9 जुलाई की शाम ही रांची पहुच जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली ईस्टर्न जोनल काउंसिल की मीटिंग में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारी भी शामिल